आप इस पोस्ट में जानेगे की किस तरीका से आधार कार्ड का DOB (Date Of Birth) बदल सकते है | Change Aadhar DOB ये काम आप खुद से कर सकते है | यदि यही काम ( Change Aadhar DOB ) आप किसी साइबर कैफे से जा कर कराते है तो आप को समये के साथ साथ आप को जादा पैसा भी देना पर सकता है |
यदि आप को DOB बदलना सीखना है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े आप को कही भी दिकत नहीं होगा ये कम करे में –
आधार कार्ड में Date Of Birth बदलने के लिए जरुरी दस्तावेज –
- आधार कार्ड का नंबर आप के पास होना चाहिए
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक ( ज़ुरा ) होना चाहिए
- भारतीय कोइ सभी id proof होना चाहिए
Step 1
- सबसे पहले आप को इस वेबसाइट ( website ) पे जाना होगा click here
- उस के बाद आप को login पे click करना होगा
Step 2
- आधार नंबर डालेगे ( आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए )
- कैप्चा कोड को डालेगे
- Send OTP पे click करेगे
- फिर OTP को डालेगे
- login पे click करेगे
Step 3
- Update Aadhar online पे click करेगे
Step 4
- Proceed to update Aadhar पे click करेगे
Step 5
- आप को क्या change करना है | उस को चुनेगे
- यदि आप को DOB ( Date Of Birth ) करना है तो DOB को चुनेगे
- Proceed To Update Aadhar click करेगे
Step 6
- यह आप का पहले का DOB है | ( लाल कलर वाला )
- जो आप को DOB रखना है यहाँ डालेगे ( पिला कलर वाला )
- फिर id proof को डालेगे ( जो बुलु कलर वाला है )
- id proof को uplode कर लेने के बाद NEXT पे click करेगे
id proof आप लगा सकते है –
- बर्थ सर्टिफिकेट ( DOB )
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड (pan card )
- स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC)
- आंगनबारी सर्टिफिकेट
- राज्य या यूनिवर्सिटी बोर्ड मार्क सिट
- फोटो id with dob फॉर्म PSU
- फोटो इफ फॉर्म एजुकेशनल institude
- पेंशन पेमेंट
- इत्यादी
नोट – id proof PDF में होना चाहिए
इस के बाद एक page open होगा , आप को okay पे click करना होगा ( are you sure you want to change DOB xx/xx/xxxx)
Step 7
- दोनों Term And condition को accept करेगे
- फिर next पे click करेगे
इसे भी पढ़े –
All Station short name || Railway Station code list || Station Code Index
Step 8
- 50 रुपया आप को पेमेंट करना होगा
- condition को accept करेगे
- make payment पे click करेगे
इस के बाद payment का page खुल कर आ जायेगा आप को 50 रुपया का चलान ( payment ) कटवाना परेगा , आप payment करने के लिए आप phone पे /upi /atm card /net banking /paytm इत्यादी से आप payment को कर सकते है |
पेमेंट सफलता पूर्वक होजाए गा , पेमेंट हो जाने के बाद आप को एक रसीद मिल जाये गा , उस को download कर लेना है उस में आप का सभी विवरण मिल जाये गा , जिस से आप को status चेक करने में आसानी होगी |
नोट – इस रसीद को आप बाद में भी download कर सकते है , बस आप को इसी potal पे आ कर login कर लेना है | तो आप निचे पायेगे Download Acknowledgement का आप्शन इस पे click कर के download कर सकते है |
बधाई हो ! आप ने अपना DOB सफलता पूर्वक change कर लिए है | अब कुछ समये लगे गा इ को update होने में आप समये समये पे status चेक कर सकते है |
तो आप कुछ इस तरीका से ऑनलाइन DOB बदल सकते है | यदि आप के मन में कोइ सा भी सवाल हो तो हम से पूछ सकते है |
इसे भी देखे –
Recover Permanently Deleted Photo Mobile/Android || 20 साल पुराना फोटो वापस लाये |
7 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए | 7 top very usefull website
Microsoft Excel Shortcut Keys | Basic Microsoft Excel Shortcut Keys
How to Add User in WordPress Website in Hindi ( User Roles and Permissions set )
Sagittarius A 1st image | Sagittarius A*कि पूरी जानकारी (BLACK HOLE SAGITTARIUS A)
Leave a Reply