आप के आधार से कितने सर्विस चल रहे है – UIDAI New Update – तो आप लोगो को मालूम होगा की यदि आप कही भी जाते है तो आप को सबसे पहले आधार कार्ड ही मागा जाता है | चाहे आप कही का भी job हो या आप बैंक में अकाउंट को open कराये होगे तो आप को आधार कार्ड को तो बेशक लगाये ही होगे , तो इसी को ध्यान में रखते हुवे UIDAI New Update लाया है जिस को आप जानना काफी जरुरी है |
UIDAI New Update के बारे में तो मै आप को तो बताने वाला हु साथ ही साथ मै आप को येभी बताने वाला हु की आप के आधार से कितने सर्विस चल रहे है , तो आप को ये सब जानना बहुत ही जरुरी है क्यों की आधार एक बहुत ही बरी id proof है , जिसके जरिये आप अपना कोई साभी ऑनलाइन /ऑफलाइन काम को करते है |
UIDAI के बारे में –
इंडिया में बच्चे बच्चे से लेकर बूढ़े जवान तक सभी को यह मालूम होगा कि यहां UIDAI गवर्नमेंट का सर्विस है | या फिर आप इसे आधार भी बोल सकते हो यह डेली यूज़ में काफी ज्यादा यूज़ होता है आपको बैंक में चाहे एकाउंट को खुलवाना हो चाहे आपको पासपोर्ट बनवाना हो चाहे आप को राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना हो , चाहे आपको कहीं पर ट्राईबल करना हो रेलवे के जरिए वहां पर इसका काम आता है इतना ही नहीं है बहुत सारे कामों में आता है जो कि आप सब लोगों को पता होगा और सब लोग इस डाक्यूमेंट् का उपयोग करते होंगे अपने प्रतिदिन लाइफ में |
आधार कहा कहा काम में आता है –
- बैंक में खाता खोलवाने में
- बैंक में kyc करवाने में
- पासपोर्ट बनवाने में
- रेल टिकट बनवाने में
- pan कार्ड बनवाने में
- स्कूल /कॉलेज में नामांकन करवाने में
- राशन कार्ड बनवाने में
- ….इत्यादि में
आधार क्या है ?
आधार गवर्नमेंट के द्वारा बनाया एक अपना संस्था है , जो भी व्यक्ति इंडिया में रहता है उनके लिए ये संस्था है | जो भी व्यक्ति आधार कार्ड बनवाते है उन को एक 12 डिजिट का नंबर मिलता है | जो हर एक व्यक्ति का रेंडम नंबर होता है . इस आधार को आप इंडिया में कही भी use कर सकते है |
UIDAI New Update क्या है ?
हल ही में आधार ने एक नया update किया है जिस का नाम है मास्क आधार ये नार्मल आधार के जैसा ही कम करता है ले किन नार्मल आधार में आप का पूरा आधार नंबर दीखता है लेकिन मास्क आधार में आप का पूरा नंबर नहीं दिखता है , जब भी हमलोग अपना कोइ काम को करवाते है और वाहा आधार को लगते है तो हमलोग जादातर नार्मल आधार को ही use करते है |
यहाँ तक सब सही चल रहा था लेकिन हल ही में UIDAI ने एक twitter पे twit कर के बताया की अब आपलोग जहा कही भी अपने आधार को काम में ले तो आप को मास्क आधार को ही लगाये क्योकि मास्क आधार को इस्तेमाल करने से आप को जादा खतरा नहीं होगा , क्योकि मास्क आधार में आधार का पूरा नंबर नहीं दीखता है |
Read More –
Pan Card Kaise Apply Karen- Free Pan Card Apply Process
जैसे भी ये बात लोगो के बिच आती है तो सभी लोगो के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे , तो फिर UIDAI ने बताया की आप को जभी मन करे वाहां आप कोई सभी आधार को use कर सकते है |
नोट – आप को अपने से ये देखना होगा की कहा पे आप को आधार को लगाना चाहिए और कहा पे मास्क आधार को लगाना चाहिए
आप के आधार से कितने सर्विस चल रहे है-
ऐसे तो ये पहले से ही UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट में दिया हुवा है , लेकिन अभी हाल ही में और भी बहुत सारे new update किये गए है | अब आप आसानी के साथ आप पता कर पायेगे की आप के आधार से कितने सर्विस चल रहे है | ये पता लगाने के लिए आप का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए तभी जा कर आप पता कर पायेगे |
- सबसे पहले आप को इस वेबसाइट पे जाना होगा click here
- उसके बाद आप को अपने आधार नंबर को डालना होगा
- फिर आप को कैप्चा कोड को भरना होगा
- उसके बाद आप को सैंड otp के आप्शन पे click करना होगा
- उसके बाद आप को ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री/authentication history पे click करना होगा
इसे भी पढ़े –
आधार कार्ड में DOB कैसे बदले || Change Aadhar DOB online
Aadhar PVC Card – Order करने का तरीका
- अब आप को कुछ साधारण सा इनफार्मेशन को भरना होगा | उसके बाद आप को Fetch authentication history पे click करेगे तो आप का पूरा विवरण दिख जायेगा |
- तो यहाँ पे आप को तमाम ओ जानकारी मिल जाएगी , जोभी आप काम करवाए होगे आपने आधार में , इतना ही नहीं यहाँ से आप को ये भी पता चल जाएगी जैसे की आप ने सिम लिए हो आपने आधार पे तो आप को ओ भी मिल जाएगी , मतलब कुल मिला कर आप का सभी जानकारी मिलेगी जो आप ने अधार से करवाए होगे |
इसे भी पढ़े
आधार कार्ड में DOB कैसे बदले || Change Aadhar DOB online
Aadhar PVC Card – Order करने का तरीका
आप के आधार कार्ड से कितने SIM चल रहे है ?- जाने
7 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए | 7 top very usefull website
Microsoft Excel Shortcut Keys | Basic Microsoft Excel Shortcut Keys
How to Add User in WordPress Website in Hindi ( User Roles and Permissions set )
All Station short name || Railway Station code list || Station Code Index
Top 7 Best Free Online Photo Editing Website
Recover Permanently Deleted Photo Mobile/Android || 20 साल पुराना फोटो वापस लाये
Sagittarius A 1st image | Sagittarius A*कि पूरी जानकारी (BLACK HOLE SAGITTARIUS A)
Which Smartphone company is best-सबसे अच्छा मोबाइल
IRCTC user id kya hai-IRCTC User Id Kaise Banaye
Most Useful Amazing Website In Hindi 25 Plus
Top 7 Best Free Online Photo Editing Website
Leave a Reply