Pan Card Me Email,Number,Address Aise Badale : पैन कार्ड में मोबाइल/ईमेल/पता कैसे अपडेट करे| – ये बहुत ही जरुरी है| और आप पैन कार्ड में मोबाइल/ईमेल/पता आसानी से बदल सकते है| ओ भी फ्री में जो की इस पोस्ट में बताया गया है|
पैन कार्ड में मोबाइल/ईमेल/पता नहीं दीखता है लेकिन ये आप सब को उपडेट कर सकते है|
पैन कार्ड में मोबाइल/ईमेल/पता उपडेट करने का तरीका
सबसे पहले आप को इस वेबसाइट पे आना है| Click Here
सबसे पहले अपने पैन नंबर को डालेगे
फिर आधार नंबर को डालेगे
फिर अपने जन्म तिथि डालेगे ( पहले महिना और उसके बाद साल )
उसके बाद बॉक्स को टिक करेगे
कैप्चा कोड को भरेगे
और submit करेगे
उसके बाद अपने आधार से kyc करेगे OTP के जरिये
जो पहले से मोबाइल नंबर/ईमेल लिंक होगा ओ आप को दिख जायेगा
यदि लिंक करना चाहते है दूसरा तो यहाँ पे YES करेगे और निचे अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालेगे और आगे बढ़ेगे|
तो आप का यहाँ पे पूरा एड्रेस दिख जायेगा निचे आयेगे और Verify करेगे
और Generate and Save/Print पे क्लिक करेगे
तो आप का ईमेल/मोबाइल नंबर और पता उपडेट हो जायेगा साथ ही साथ Acknowledgment Number भी देखने के लिए मिल जायेगा|
इसी के जरिये आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है|
इसके लिए आप को इस वेबसाइट पे आ जाना है| क्लिक हियर
यहाँ पे अपना Acknowledgement Number के जरिये आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है|
इसे भी पढ़े-
साइबर कैफे खोलने में कितना पैसा लगता है,आइये समझते है|
Download Aadhar Without Aadhar Number – बिना आधार नंबर के आधार कार्ड निकालने का तरीका
Leave a Reply