वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाने का तरीका || वोटर आईडी कार्ड अप्लाई प्रोसेस || वोटर आईडी कार्ड पोर्टल:- इलेक्शन कमिशन की तरफ से एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है| जिससे वोटर आईडी कार्ड से जुड़े काम करना अब और भी आसान हो गया है इस नए पोर्टल से आप वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और करेक्शन भी कर सकते हैं और अपने वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
वोटर आईडी कार्ड क्या है?
यह भारतीय मतदाता पहचान पत्र है जो भारत के इलेक्शन कमीशन के द्वारा बनाया जाता है इस आईडी कार्ड को बनवाने के लिए आप भारत का मूल निवासी होंगे तभी जाकर आप यह आईडी कार्ड बनवा सकते हैं साथ ही साथ आपकाआयु 18 साल से अधिक होना चाहिए तभी आप इस कार्ड को बनवा सकते हैं या ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |
वोटर आईडी कार्ड का उपयोग
वोटर आईडी कार्ड का उपयोग मुख्य रूप से इलेक्शन के टाइम पर होता है यदि आप को किसी पार्टी को वोट देना होगा मतलब मतदान करना होगा तो आप इसके सहायता से अपने मुताबिक किसी भी पार्टी को वोट दे सकते हैं| इसका मुख्य उपयोग इलेक्शन के टाइम पर ही होता है|
वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाने का तरीका
( 01 ) ⇒ आप को इस वेबसाइट पे आ जाना है|
( 02 ) ⇒ अप्लाई करने से पहले आप को इसमें अकाउंट बनाना होगा
( 03 ) ⇒ अकाउंट बनाने के लिए sign up पे क्लिक करेगे
( 04 ) ⇒ तो आप के पास ये पेज खुल कर आएगा
( 05 ) ⇒ यहाँ पे आप को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id दाल देना है
( 06 ) ⇒ फिर कैप्चा कोड को भर देना है | और कंटिन्यू पे क्लिक कर देगे
( 07 ) ⇒ अब आप को 1st नेम , 2nd नेम और पासवर्ड को डाल लेना है , उसके बाद सेंड otp पे क्लिक कर देना है |
( 08 ) ⇒ फिर otp को वेरीफाई कर लेना है, तो आप का अकाउंट बन जाये गा
( 09 ) ⇒ अब आप को लॉग इन करना होगा उसके लिए लॉग इन पर क्लिक करेगे
( 10 ) ⇒ यहाँ पे अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेल id डालेगे
( 11 ) ⇒ फिर आप को कैप्चा कोड को भर देना है
( 12 ) ⇒ उसके बाद पासवर्ड को डालेगे और रिक्वेस्ट otp पे क्लिक करेगे
( 13 ) ⇒ और otp को वेरीफाई करेगे तो आप लॉग इन हो जायेगे
( 14 ) ⇒ नया वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन करने के लिए फिल फॉर्म 6 पे क्लिक करेगे
( 15 ) ⇒ अब आप को ये सभी जानकारी को भरना होगा जैसे की –
- State , Districk and ac
- Personal Details
- Relatives Details
- Contact Details
- Aadhar Detels
- Gender
- Date Of Birth Details
- Present Address Details
- Disability Details
- Family Member Details
- Declaration
- Captcha
इसे भी पढ़े –
Most Useful Amazing Website In Hindi 25 Plus
CSC id कैसे ले? : CSC Center कैसे खोले : CSC Center Apply Online : CSC Registration & Login
इत्यादि आप को भरना होगा ये सभी जानकारी और पेपर आप के पास होना चाहिए तभी आप इस फॉर्म को भर सकते है|
( 16 ) ⇒ जब आप ये सभी स्टेप को पूरा कर लिजियेगा तो ये सभी ब्लू टिक हो जायेगा तो इसका मतलब सभी जानकारी भरा चूका है |
सभी जानकारी को भर लेने के बाद एक बार अच्छा से इसे जाच ले और जहा आप को गर्बर लगे सुधार ले
जब आप फॉर्म को अच्छा तरीका से submit करिएगा तो आप को एक खास नंबर मिल जायेगा उससे आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है| और पता लगा सकते है की आप का वोटर आईडी कार्ड बना है या नहीं या फिर कहा तक पंहुचा है | बाकि जो भी जरुरी लिंक चाहिए आप को निचे मिल जायेगा
महत्वपूर्ण लिंक
Official Website Link | CLICK HERE |
Login Link | CLICK HERE |
Apply link | CLICK HERE |
WhatsApp Group Link | CLICK HERE |
निष्कर्ष – वोटर आईडी कार्ड से वोट तो गिरा सकते हैं साथ ही साथ यहां एक बहुत ही अच्छा भारत सरकार का पहचान पत्र भी यदि आप के पास वोटर आईडी कार्ड है तो आप कहीं पर भी पहचान पत्र के रूप में इसको लगा भी सकते हैं यदि आप एग्जाम भी देने जाते हैं तो आप आधार कार्ड के जगह पर वोटर आई कार्ड को भी पहचान पत्र के रूप में उसे उपयोग कर सकते हैं| कुल मिलाकर यह बहुत ही विशेष पहचान पत्र है जो व्यक्ति भारत में रहता है और जिनका आयु 18 साल से अधिक है उनको यह कार्ड बनवा लेना चाहिए इसको बनवाने लिए आपको₹1 भी नहीं देना होता है यह फ्री ऑफ कॉस्ट बनता है|
Leave a Reply