इस पोस्ट में पूरा बताया गया है, की आप किस तरीका से वोटर id कार्ड को डाउनलोड कर सकते है | डाउनलोड वोटर id कार्ड करने के लिए जादा कुछ नहीं करना होता है आप आसानी से वोटर id कार्ड को डाउनलोड कर सकते है | तो आये हम लोग देखते है की किस तरीका से डाउनलोड वोटर id कार्ड को कर सकते है |
ये बहुत बरी खुश खबरी है की आप अपने वोटर id कार्ड को डाउनलोड कर सकते है ओ भी घर बैठे ही और सबसे खाश बात है की आप का वोटर id कितना भी पुराना क्यों ना हो आप उसको खुद से ही डाउनलोड कर सकते है |
और ये कोइ फेक वेबसाइट नहीं है जिससे की आप को परेशानी होगी ये सरकारी वेबसाइट है तो आप को पूरा – पूरा विश्वाश करना चाहिए तो आइये नीचे देखते है |
वोटर id कार्ड क्या है ?
वोटर id कार्ड यानि की मतदाता पहचान पत्र भारत के उस नागरिक या भारत के उस व्यक्ति को दिया जाता है , जो भर के निवासी हो और साथ ही साथ उस नागरिक या व्यक्ति का उम्र 18 वर्ष से अधिक या 18 वर्ष कम से कम हो तभी ये वोटर id कार्ड को बनवा सकते है |
वोटर id कार्ड का क्या काम होता है ?
आइये तो वोटर id कार्ड का बहुत सारा उपयोग है , जैसे की आप एक पहचान पत्र के रूप में उपयोग कर सकते है या इसी कर्याले में id प्रूफ के तौर पे भी लगा सकते है |
सबसे जादा उपयोग इसे वोट देने के लिए उपयोग किया जाता है , यदि आप के पास वोटर id कार्ड है तो आप अपने हिसाब से किसी भी पार्टी को वोट दे सकते है | और भी बहुत जगह ये id ( डाउनलोड वोटर id कार्ड || वोटर id कार्ड कैसे डाउनलोड करे ) के रूप में उपयोग होता है |
न्यू वोटर id कार्ड कैसा है ?
ये वोटर id कार्ड पहले के जैसा नहीं है ये बिलकुल अलग है लुक का बात किया जाये तो हमें लग रहा है की आप को ये बहुत ही अच्छा लगेगा इसका बनावट और quality का बात किया जाए तो बहुत ही अच्छा है |
वोटर id कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
⇒ वोटर id कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप को इस वेबसाइट पे आना होगा click Here
⇒ यहाँ पे आने के बाद e -EPIC के आप्शन पे क्लिक करना होगा
⇒ उसके बाद आप को अपने यूजर id और पासवर्ड दाल कर लॉग इन कर लेना है |
नोट– यदि आप इस वेबसाइट पे पहली बार आये है तो आप को पहले एक अकाउंट बनाना होगा
⇒ यदि आप के पास अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले अकाउंट को बना लेगे नीचे आप को न्यू अकाउंट बनाने का आप्शन दिख जायेगा , अकाउंट बनाने के लिए आप को जादा कुछ नहीं चाहिए
⇒ सबसे पहले मोबाइल नंबर डालेगे और कैप्चा को भरेगे
⇒ फिर सेंड OTP पे क्लिक करेगे
⇒ आपके मोबाइल नंबर पे OTP आएगा उसको भरेगे , और एक पासवर्ड को सेट कर लेगे , तो आप का अकाउंट बन जायेगा
⇒ अकाउंट बना लेने के बाद आप अपना अकाउंट को लॉग इन कर लेगे
⇒ कर लेने के बाद e -EPIC पे क्लिक करेगे
⇒ यहां पे आप को दो आप्शन दिखेगा , आप के पास जो भी हो आप उसको चुन सकते है |
⇒ EPIC नंबर या आप फॉर्म नंबर से refrence नंबर से आप डाउनलोड कर सकते है |
⇒ जिस भी तरीका से आप को डाउनलोड करना हो आप उसपे क्लिक करेगे और उनका नंबर डालेगे
⇒ नंबर दाल लेने के बाद अपने स्टेट को चुनेगे
⇒ फिर सर्च पे क्लिक करेगे
⇒ यहाँ पे आप को अपना पूरा विवरण दिख जायेगा आपको सबसे पहले उसे अच्छा तरीका से मिला लेना है जैसे की –
• EPIC number
• Name
• Relative name
• State
• AC
• Mobile number
• Email id
⇒ और निचे आप को अपना मोबाइल नंबर दिख जायेगा आपको पहले इसे वेरीफाई कर लेना है की ये नंबर आप के पास है , क्योंकी उसी नंबर पे एक OTP जायेगा
नोट – यदि मोबाइल नंबर नहीं लिंक होगा तो लिंक कराने के लिए लिए आप को फॉर्म नंबर 8 को भरना होगा तो आप का मोबाइल नंबर जुर जायेगा
⇒ फिर OTP को डालेगे और आगे बढ़ेगे
⇒ OTP को दाल लेने के बाद कुछ इस तरीका का स्क्रीन दिखेगे
⇒ यहाँ पे कैप्चा कोड को डालेगे
⇒ और डाउनलोड e -EPIC के आप्शन पे क्लिक करेगे
⇒ जैसे ही आप डाउनलोड पे क्लिक करियेगा आप का वोटर id कार्ड डाउनलोड हो जायेगा
⇒ इस वोटर id कार्ड को आप कही पे भी उपयोग कर सकते है | जो की 100 % सही माना जायेगा
विडियो के द्वारा डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
तो मै आशा करता हु की आप को ये पोस्ट अच्छा लगा हो और आप अब इस तरीका से अपना वोटर id कार्ड को डाउनलोड कर सकते है |
Read More
Pan Card Link with Aadhar – पैन आधार से कैसे लिंक करे
Top 20+ Best Ai Tools List – Ai tools list in hindi
भारत में सबसे अच्छा मोबाइल फोने कौन – कौन सा है ?
7 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए | 7 top very usefull website
FAQs
प्रश्न :- वोटर id कार्ड कहा से डाउनलोड करे
उतर :- क्लिक हियर
प्रश्न :- वोटर id कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या क्या होना चाहिए
उतर :- e-epic number, reference number
प्रश्न :- वोटर id कार्ड में मोबाइल नंबर जोरने के लिए क्या करना होगा
उतर :- फॉर्म नंबर 8 को भरना होगा
प्रश्न :- क्या पुराणी वोटर कार्ड से न्यू वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है ?
उतर :- हा
प्रश्न :- क्या पुराणी वोटर नंबर से नया वोटर कार्ड डाउनलोड हो सकता है ?
उतर :- हा , कहे नहीं
प्रश्न :- न्यू वोटर id डाउनलोड कर के मतदान कर सकते है ?
उतर :- हा
प्रश्न :- क्या मोबाइल से वोटर id कार्ड डाउनलोड कर सकते है ?
उतर :- हा , voter helpline app से
प्रश्न :- क्या बिना अकाउंट बनाये वोटर id कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है ?
उतर :- नहीं
प्रश्न :- वोटर id कार्ड कितने उम्र में बनता है ?
उतर :- 18 + उम्र होना चाहिए
प्रश्न :- क्या वोटर कार्ड डाउनलोड करने में पैसा लगता है ?
उतर :- नहीं
Leave a Reply