ट्रेन टिकट रद्द करने का तरीका – Train Ticket Cancle Process – ऐसे आएगा पैसा खाते में आसानी से:- कभी-कभी ऐसा होता है कि हम लोग ट्रेन टिकट बना लेते हैं और किसी कारण बस उसको रद्द करना पड़ता है| यदि आप का टिकट कंफर्म है और यदि आप पर रद्द नहीं करते हैं और आप जहां का टिकट काटे हुए हैं जाते भी नहीं है तो आप का पैसा डूब जाएगा तो आप इस तरीके से ट्रेन टिकट को रद्द कर सकते हैं|
ट्रेन टिकट रद्द करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना होता है इसका बहुत ही सिंपल प्रोसेस है जिससे कि आप अपना टिकट को रद्द कर पाएंगे और रद्द करने के बाद आपका पैसा आपके खाते मेंभी चला जाएगा
01 | पोस्ट का नाम | Train Ticket Cancle Process / ट्रेन टिकट रद्द करने का तरीका |
02 | पोस्ट डेट | 18/02/2024 |
03 | एप का नाम | IRCTC |
04 | विडियो लिंक | Click Here |
05 | IRCTC अकाउंट बनाने का तरीका | Click Here |
06 | संक्षिप्त जानकारी | ट्रेन टिकट कैसे रद्द करेंगे और उसका पैसा कैसे खाते में आएगा और कितने दिन लगेगा पैसा आने में, के बारे में |
ट्रेन टिकट कितने देर पहले रद्द किया जा सकता है|
यदि आपके पास एक कन्फर्म टिकट है, तो ट्रेन जाने के लगभग 4 घंटे पहले रद्द किया जा सकता है|और रेलवे के द्वारा निर्धारित चार्ज आपको देना होगा
ट्रेन टिकट रद्द करने पर कितना रुपया चार्ज कटता है
एक कन्फर्म टिकटरद्द करने पर रद्दी करन चार्ज कई बातो पर निर्भर करता है जैसे की
यदि आप का एक कन्फमर्ड टिकट है तो ट्रेन जाने के 24 घंटे के अन्दर व 12 घंटे पहले रद्द की जाती है| तो चार्ज किराये का लगभग 25% होगा| ट्रेन जाने के 4 घंटे के अन्दर किंतु चार्ट बनने तक न्यूनतम चार्ज लगभग किराये का 50% होगा। इसके अलावा और भी कंडीशन अप्लाई होता है
ट्रेन टिकट रद्द करने का तरीका
पहले IRCTC आप को में अकाउंट बना लेना है |
IRCTC में लॉग इन करेगे
इसके बाद ट्रांजैक्शन पर क्लिक करेंगे जो नीचे नहीं दिया गया
यहां My बुकिंग पर क्लिक करेंगे
आप जितना भी टिकट बुक किए हुए होंगे वह सारा यहां पर देखने के लिए मिल जाएगा इसमें से जिसे भी आप को रद्द करना हो उसे पर क्लिक करेंगे
अब यहां पर ऊपर के साइड में दाहिनी तरफ 3 डॉट देखने के लिए मिलेगा उसे पर क्लिक करेंगे
यहां पर आपको कोई सर ऑप्शन देखने के लिए मिलेगा कैंसिल टिकट पर क्लिक करेंगे जो दूसरे नंबर पर है|
अब आपके यहां पर देखने के लिए मिल जाएगा जितने आदमी का एक जगह टिकट होगा वह सभी यहां पर देखने के लिए मिल जाएगा इसमें से जिस भी व्यक्ति का आपको टिकट कैंसिल करना होगा उस पर क्लिक करेंगे |
इसे भी पढ़े
IRCTC user id kya hai-IRCTC User Id Kaise Banaye
यदि उस टिकट में एक से ज्यादा व्यक्ति का है और आप चाहते हैं किसी एक काही टिकट रद्द करना तो केवल उसी को सेलेक्ट करेंगे बाकी को छोड़ देंगे तो केवल एक ही टिकट रद्द होगा बाकी सब कंफर्म रहेगा
यदि सभी टिकट को एक साथ रद्द करना हो, यदि एक से अधिक हो तो सेलेक्ट ऑल पर क्लिक करेंगे
और नीचे कैंसिल टिकट पर क्लिक करेंगे
तो आपका टिकट कैंसिल हो जाएगा और रिफंड अमाउंट भी आपको देखने के लिए मिल जाएगा
तो अब आप का ट्रेन टिकेट रद्द हो चूका है| जो भी पैसा आप का होगा ओ पैसा आप को कुछ दिनों के भीतर आप को आपके खाते में चला जायेगा
नोट -यदि आपके पास इ-तत्काल टिकट है और आप उसे रद्द करते हैं तो आपको एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा इस बात को आपको विशेष ध्यान रखना होगा
महत्वपूर्ण लिंक
IRCTC App Link | Click Here |
Video Link | Click Here |
Whatsapp Group Link | Click Here |
Leave a Reply