Smart Meter का उपयोग कैसे करे || स्मार्ट मीटर/Smart Meter रिचार्ज ऐसे करे || स्मार्ट मीटर के बारे में पूरी जानकारी – इस डिजिटल युग में आप सभी को पता होगा कि सब काम डिजिटल होने लगा है| वैसे ही पहले जो घरों में बिजली का मीटर लगा हुआ होता था उस को हटा दिया गया है| और उसके जगह पर स्मार्ट मीटर को लगाया जा रहा है, बहुत से गांव में यह पहले से ही चल रहा है तो समझते हैं स्मार्ट मीटर कैसे उपयोग किया जाता है|
अब साभी को स्मार्ट मीटर लगवाना जरुरी है यदि आप लगवा चुके है तो कुछ इस तरीका से आप इसे उपयोग कर सकते है|
Bihar Smart Connect को उपयोग करने का तरीका
लॉग इन और रिचार्ज करने का तरीका
सबसे पहले आप को इस app को डाउनलोड कर लेना है| क्लिक हियर
और अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेगे
सबसे पहले आप को इसमें एक अकाउंट बनाना होगा इसके लिए signup पे क्लिक करेगे ( यदि पहले से अकाउंट बना हो तो लॉग इन पर क्लिक करेगे)
यहां पर अपना कंज्यूमर आईडी डालेंगे फिर कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे
जो आप नंबर दिए हुए होंगे अपने स्मार्ट मीटर में उस नंबर पर एक ओटीपी गया होगा उस ओटीपी को यहां पर डालेंगे और वेरीफाई OTP पर क्लिक करेंगे|
यहां पर अपने पूरी जानकारी को भरेंगे जैसे की यूजर नेम ईमेल आईडी और एक पासवर्ड बना लेंगे और इस पासवर्ड को याद रखना है लॉग इन करते वक्त काम आएगा
और submit करेगे
अब आपका अकाउंट बन चुका है अब आप अपना कंज्यूमर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करेंगे
रिचार्ज करने के लिए रिचार्ज वाले आप्शन पे क्लिक करेगे
कितने का रिचार्ज करना है ओ यहाँ पर डालेगे
और अपना पेमेंट को पूरा करेगे
तो आप कुछ इस तरीके से अकाउंट बना सकते हैं और स्मार्ट मीटर को रिचार्ज कर सकते हैं वह भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन से अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
महत्वपूर्ण लिंक
App Link – Click Here
WhatsApp – Click Here
इसे भी पढ़े –
Most Useful Amazing Website In Hindi 25 Plus
Leave a Reply