What is Add User in WordPress Website :-
इस पोस्ट में आप जानेगे की Website में Add User के मदद से आप क्या – क्या कर सकते है | Add User में बहुत सारे आप्शन होते है जिन को आप अपने Website के लिए use कर सकते है | और आप Multiple User Add कर सकते है |
Add User in WordPress Website :-
यदि आप के पास छोटा Blog/website है | जो आप अभी अभी सुरु किये है उस समय Add User आप्शन आप को बहुत काम आते है | यदि आप को SEO करने नहीं आते है तो आप किसी दुसरे को आप रख सकते है |
आप चाहे तो content writer को भी रख सकते है जिस से ये फायदा होगा की आप के Blog /Website पे जादा पोस्ट publish हो जिस से आप का Blog /Website जल्दी आगे बढे | और भी बहुत से कम कर सकते है | इस आप्शन से Add User |
Add User in WordPress Website :-
में कुछ इस टाइप के role देखने को मिलता है जो निम्नलिखित है –
- Administrator
- Editor
- Author
- Contributor
- Subscriber
तो आइये एक एक कर के समझते है |
इसे भी पढ़े –
7 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए | 7 top very usefull website
Administrator –
Administrator एक website /Blog का खास role होता है | Administrator एक WordPress Website /Blog में सभी tools को use कर सकता है | मतलब यदि आप किसी भी website /Blog के Administrator है इसका मतलब आप उस website /Blog का मालिक हो |
Administrator कौन कौन सा tools use कर सकता है | ओ आप इस फोटो के द्वारा समझ सकते है | जो निचे दिया गया है –
नोट – आप को जिस पे पूरा पूरा विश्वास हो उसी को Administrator का पोस्ट दे |
Editor –
Administrator के बाद जो सबसे जादा पॉवर को रखता है ओ editor ही है | ये बहुत सरे tools का use कर सकता है , जैसे की पोस्ट लिखना , पोस्ट को डिलीट , पोस्ट को edit करना | page बनाना category बनाना media को मैनज करना , किसी user के पोस्ट को edit करना Delete करना इत्यादि | इन सभी tools को use कर सकता है |
आप इस इमेज के द्वारा और भी सही से समझ सकते हो ( ये editor का dashboard है )
Author
Author नाम से ही पता चल रहा है की ओ पोस्ट को लिख सकता है उस को category में दाल सकता है ( लेकिन category नहीं बना सकता है ) , उस पोस्ट को publish कर सकता है , कमेंट को मैनज कर सकता है , media को मैनज कर सकता है इत्यादी |
इस फोटो के द्वारा समझिये ये एक author का dashboard है |
नोट – author उन को बनाना है जिन को आप पोस्ट लिखने के लिए देना चाहते है |
Contributor
contributor जादा कुछ नहीं कर सकता है , ओ किसी पोस्ट को लिख सकता है edit कर सकता लेकिन उस पोस्ट को publish नहीं कर सकता है | कमेंट देख सकता है इत्यादी
ये एक Contributor का dashboard है |
Subscriber
subscriber ओ user है , जो वर्डप्रेस में login कर सकता है | profile को मैनज कर सकता है | और जादा कुछ नहीं कर सकता है |
आप इस image के द्वारा समझिये ये एक subscriber का dashboard है |
तो लगे हाथ सिख लेते है की user को Add कैसे किया जाता है |
इसके लिए आप को सबसे पहले अपने wordpress में login कर लेना है | login करने के बाद आप को Users का आप्शन दिखे गा , उस पे click करिए गा , फिर आप को Add New का आप्शन मिल जाये हा |
Add New पे click करने के बाद , इन सभी को अच्छे से भरेगे |
like – username , Email ,First Name , Last Name , website , Password set करेगे
फिर Role set करेगे ( यहाँ आप को सही से अपने website का permission दे )
नोट – जिस पे आप विश्वास करते है उसी को Administrator का पोस्ट दे
ये सब कर लेने के बाद Add New User पे click कर दे , फिर आप जो role set किये है ओ role उन को मिल जायेगा
फिर login id और password से ओ login कर सकता है , WordPress में
तो मै आशा करता हु की आप के सभी सवालो के जबाब मिल गए होगे | यदि आप को इस पोस्ट से कोई सिकायत है तो कमेंट कर सकते है | और आप के पास कोई सा भी सवाल हो तो आप हम से पूछ सकते हैं |
इसे भी पढ़े –
Leave a Reply