इस पोस्ट में आप जानेगे की आप किस तरीका से Castrol Coupon Redeem कर सकते है , ओ भी अपने smart phone के सहायता से | आप को जादा कुछ नहीं करना होगा बस आप को मेरे बताये हुवे कुछ साधारण से step को follow करना होगा फिर आप Castrol Coupon Redeem कर पायेगे |
इसके बारे में –
Customer service: 1800 209 8100
Headquarters: Pangbourne, United Kingdom
Founder: Charles Wakefield, 1st Viscount Wakefield
Founded: 9 March 1899, London, United Kingdom
- कूपन कहा मिलता है –
आप किसी भी दुकान पे जा कर जब आप Castrol Engine Oil खरीदते है , तो उसके कैप ( ढक्कन में ) में एक छोटा सा कूपन मिलता है | जो 10 रुपया से ले कर 50 रुपया तक का कूपन मिलता है | कभी कभी तो इस से जादा का भी कूपन निकल जाता है |
नोट – जब भी आप Castrol Engine Oil खरीदते है तो आप को ध्यान देना होगा की आप जो दबा लिए है उस का सिल ( ढक्कन खुला नहीं होना चाहिए ) नहीं टुटा हुवा हो |
इसे भी पढ़े –
7 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए | 7 top very usefull website
कूपन redeem करने का तरीका ( कूपन का पैसा कैसे मिले गा )
कूपन का पैसा लेने का दो तरीका है | तो मई आप को दोनों तरीका को बताने वाला हु | एक ये तरीका है की आप ऑनलाइन ही कूपन को redeem कर सकते है | और दूसरा आप को ऑफलाइन मिले गा
- ऑनलाइन ( online )
ऑनलाइन पैसा लेने के लिए सब से पहले आप को play store से इस app ( castrol fast scan) को download करना होगा , यही ओ app है जिस के मदद से आप अपने phone के सहायता से पैसा ले सकते है |
- app इनस्टॉल करेगे – अपने मोबाइल में
- कैपचर भरेगे – यानि की जो नंबर दिख रहा होगा जब आप app को open किये होगे तो आप को कुछ नंबर दिख रहा होगा
- मोबाइल नंबर से login करेगे – उस नंबर पे otp आये गा
- फिर आप अपने पुरे जानकारी को भरेगे जैसे की – भाषा हुनेगे , password set करेगे , बैंक अकाउंट का विवरण भरेगे इत्यादी
नोट – बैंक का विवरण अच्छा से भरेगे आप को यहाँ पे थोरा सा भी गलती नहीं करना है |
ये सब अच्छा तरीका से कर लेते है , तो आप के सामने app का होम page आ जाये गा , होम page पे ही कूपन स्कैन का आप्शन मिल जायेगा | स्कैन पे click करेगे और अपने कूपन को मोबाइल के सामने रखेगे , तो आप देखेगे की आप का कूपन redeem हो गया और पैसा ( पैसा जाने में कुछ समये लगता है ) आप के अकाउंट में चला गया |
- ऑफलाइन (offline )
ऑफलाइन में आप को जादा कुछ नहीं करना है | जहा से आप खरीदे थे वही पे आप यदि कूपन को ले कर जाते है तो आप का पैसा मिल जायेगा | केवल आप को दुकानदार को कूपन देना है और दुकानदार आप को आप का कूपन का पैसा दे देगा |
तो मै आशा करता हु की आप को इस पोस्ट से कभी मदद मिला होगा | यदि आप के मन में कोई सा भी सवाल हो तो हम से पूछ सकते है मेरा टीम आप के सवाल का जबाब देने का पूरा पूरा कोर्सीश करेगा |
विडियो के द्वारा समझे – विडियो
इसे भी पढ़े –
Gulf का कूपन redeem करने का तरीका | जाने कूपन कैसे redeem किया जाता है | How to redeem gulf coupon
How to redeem Total lubricants oil coupon in Hindi | एसे Total lubricants coupon रिडीम करे
How to redeem motul coupon | motul कूपन को redeem करने का तरीका
Leave a Reply