इस पोस्ट के अन्दर बताया गया है की IRCTC User Id kaise Banaye जाता है | यदि आप को IRCTC User Id kaise Banaye बनाना है तो पोस्ट को ध्यान से देखे , साथ में आप जानेगे IRCTC user id kya hai इसके अलावे बहुत से और भी जानकारी देने वाला हु |
IRCTC user id kya hai-IRCTC User Id Kaise Banaye आप इसी पोस्ट में सिख जायेगे ये सारी चिछे
अक्सर हम लोगों को इंडिया में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बस का यूज करते हैं लेकिन वही दुरी यदि बढ़ जाये तो हम लोगो को (IRCTC user id kya hai-IRCTC User Id Kaise Banaye)भारतीय रेलवे का उपयोग करना परता है | भारतीय रेलवे में से जाने के लिए आप को पहले टिकट को बुक करना या करवाना होता है | ले किन यदि आप प्लेटफार्म पे जा कर टिकट को बुक करवाते है तो आप को घंटो लाइन में लगना परता है |
भारत दिन प्रति दिन ऑनलाइन के मामले में आगे बढ़ते जा रहा है , इस ऑनलाइन के जबाने में यदि अभी भी आप स्टेशन जा कर ट्रेन का टिकट को कटवा रहे है तो कही न कही आप को समये के साथ साथ पैसा का भी नुकसान हो रही है | तो आप को इन सब से बचने के लिए आप को खुद से टिकट बनाने के लिए IRCTC ME ACCOUNT बना लेना चहिये |
IRCTC के बारे में –
Irctc का पूरा नाम Indian Railway Catering and Tourism Corporation होता है, इसका लाइन पुरे भारत भर में बिछाया गया है, इसी लाइन के द्वारा इंडियन रेलवे प्रतिदिन बहुत सारे आदमी को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने का कार्य करता है | आईआरसीटीसी ( IRCTC ) के सहायता से आप घर बैठे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए इंडिया में टिकट को बुक कर सकते है| आईआरसीटीसी ( IRCTC ) पूरे दुनिया का दूसरा ONLINE TICKET BOOK करने वाला प्लेटफार्म है |
Customer service: 139
Headquarters: New Delhi
Founder: Ministry of Railways
Founded: 27 September 1999
Owner: Government of India (67%)
नोट – आप के जानकारी के लिए मै आप को बतादू की IRCTC केवल ट्रेन टिकट काही सुविधा नहीं देता , यदि आप को जल्दी कही पे जाना है तो हवाई यात्रा टिकट को भी बुक कर सकते है |
user id kya hai – किसी भी वेबसाइट / app में लोगिने होने के लिए आप के पास id और password होना चाहिए जी से के आप उस में login कर काम में ले सकते है ठीक उसी तरह irctc का भी id होता है login करने के लिए |
IRCTC पर यूजर id कैसे बनाये
id बनाने के लिए आप के पास मोबाइल नंबर , ईमेल होना चाहिए तभी आप एक id बना सकते है | ये भी मई आप को बतादू की मोबाइल नंबर और ईमेल दोनों चालू होना चाहिए |
step 1 – id बनाने के लिए सबसे पहले आप को इन के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा www.irctc.co.in या आप यहाँ click करे
step 2 – यहाँ पे आप को रजिस्टर के आप्शन पे click करना होगा (सबसे पहले आप को ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने के बाद ) रजिस्टर के आप्शन पे click करने के बाद आप को ये page open होगा
आप को ये तीनो details को भरना परे गा तभी आप का अकाउंट बने गा | basic setails , personal details and address
USER NAME
यूजर id में आप को 3 से 10 केरेक्टर को डालना है एक बात आप को ध्यान में रखना है की आप को यूजर id आपने मोताबिक आसान डालना है जिस से की आप को याद रहे | नहीं तो बाद में आप को थोरा दिकत हो सकता है | बहुत सरे केस में id नहीं मिल पता है तो आप को एक दो बार try करना चाहिए |
PASSORD
यूजर id set कर लेने के बाद आप को password को set करना होगा आप को password को स्ट्रोंग बनाना होगा जिस से की कोए भी दूसरा व्यक्ति login नहीं कर पाए password बनाते समय आप को ध्यान देना है की password में एक नंबर , बार ABCD.., छोटा abcd .. सामिल होना चाहिए तभी आप का password पूरा हो पाए गा
CONFIRM PASSWORD
कन्फर्म पासवर्ड में आप को वही डालना है जो की आप ऊपर डाले है | आप को ध्यान देना है थोरा सा भी आप को change नहीं करना है | नहीं तो गलत हो जाये गा |
PREFERRED LUNGUAGE
जो भी आप भाषा जानते हैं उसको कृपया यहां पर डालें जिससे कि आप को समझने में परेशानी नहीं होगी अपने मुताबिक आप किसी भी भाषा को चुन सकते हैं |
SECURITY QUESTION
सिक्योरिटी क्वेश्चन में बहुत सारा ऑप्शन दिया हुआ है आप किसी भी एक ऑप्शन को सुन सकते हैं यह चीज आपको ध्यान में रखना है कि सिक्योरिटी क्वेश्चन तभी आपको काम में आएगा जब आपका Id खो जाएगा तब सिक्योरिटी क्वेश्चन के सहायता से अपनी id का पासवर्ड पता लगा सकते हैं और फिर से दोबारा आप login कर सकते हैं , जोभी सिक्योरिटी क्वेश्चन चुनते है उसका उतर भी आप को देना है और उतर याद भी रखना है |
SECURITY ANSWER
जो भी आप ऊपर सिक्योरिटी क्वेश्चन चुने हैं उसका आंसर आपको यहां देना है | ऐसा उतर देना है जो कि आपको याद रहे , जो भूल ना पाए यदि क्वेश्चन का आंसर याद रखते हैं तो पासवर्ड को रिसेट करने में प्रॉब्लम नहीं होगी नहीं तो थोड़ा सा प्रॉब्लम हो सकता है
step 3 – PERSONAL DETAILS को भरेगे सभी सही –
first name – यहाँ पर अपना नाम को डालेगे
middel name – यदि आप का मिडिल नाम है तो डालेगे नहीं तो उस आप्शन को उसी तरह छोर देगे इस से कोइ असर नहीं परे गा आप के अकाउंट पे
last name – यदि लास्ट नाम है तो डालेगे नहीं तो आप इसे भी छोर सकते है ये कोइ जरुरी नहीं है की आप को डालना ही है |
occupation – आप कौन सा काम करते हैं उसको यहां पर चुनेंगे यदि आप पढ़ाई लिखाई करते हैं तब स्टूडेंट को चुनेंगे और नहीं तो बहुत सारा ऑप्शन दिया हुआ है अपने मुताबिक चुन लेंगे यदि इन सब मैं नहीं आते हैं तो आपको others का ऑप्शन सेलेक्ट करना है|
gender– यदि आप पुरुष है तो mail , यदि आप औरत हो तो female यदि इन दोनों मेसे आप कोइ नहीं हो तो transgender
marital status– यदि आप का शादी हो गया है तो married चुनेगे नहीं तो unmarried को चुनेगे |
email – अपने ईमेल id को यहाँ पर डालेगे ईमेल आप का चालू होना चाहिए
mobile number – अपने मोबाइल नंबर को यहाँ पर डालेगे मोबाइल नंबर भी चालू होना चाहिए
nationality– यहाँ पे आप को इंडिया चुनना होगा
step 4 – ADDRESS DETAILS
Flat/Door/Block No.- यहाँ पर अपने घर के नंबर डालेगे नहीं तो आप अपने घर के जगह का नाम डालेगे ,आप अपने फ्लैट का भी address दाल सकते है |
राजस्थान, महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, असम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, सिक्कम, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश,पंजाब, कर्नाटक, मेघालय, उत्तराखंड, गोवा, हरियाणा, मिज़ोरम, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, उड़ीसा. |
city /town – ऐसे तो यहाँ पे अपने आप फिल हो जाता है यदि नहीं होता है तो आप स्टेट का ही नाम दाल दे | ( जब आप pin कोड और state डालेगे तो सिटी का आप्शन आजायेगा )
Select a Post Office – अपने पोस्ट ऑफिस को डालेगे
Copy Residence to office Address– यदि आप जो ऊपर भरे है यदि Residence address भी वही है तो yes चुनेगे नहीं तो no
नोट- यदि आप no चुनते है तो आप को फिर से address भरना होगा इसी तरह से
step 5 CAPTCHA CODE
काप्त्चा कोड को भरेगे सभी काप्त्चा कोड भरने का तरीका है जैसे लिखा हुवा है उसी तरह से लिख देगे | फिर Terms and Conditions को टिक करेगे और RAGISTER पे click कर देगे
नोट – अपने फॉर्म को एक बार चेक कर लेगे तब जा कर रजिस्टर पे click करेगे |
अब आप का id बन कर रेडी हो चूका है | अब अआप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट पे जा कर login कर सकते है | अब आप खुद से ही ट्रेन का टिकट को बुक /काट सकते है |
ट्रेन टिकट बुक कैसे करे –click here
IRCTC ID AND PASSWORD
आप इसको तो वेबसाइट पे जा कर use तो कर ही सकते है | लेकिन आप इस को मोबाइल phone में भी login कर सकते हो , बस आप को play store से irctc app को अपने मोबाइल में download कर लेना है , फिर आप इसी id से login कर सकते है और टिकट काट सकते है |
IRCTC से टिकट बुक करने के फायदे
आप को कही भी लाइन में लगाना नहीं परे गा |
आप का समय बचे गा |
आप किसी भी समय अपना टिकट को बुक कर सकते हो रात हो या दिन |
कुछ मिनटों में टिकट को बुक कर सकते |
टिकट बुक कर के खुद से ही उसे रद्द करना कर पैसा खाते में ले सकते है |
IRCTC से जुरे सवाल जो अक्सर पूछे जाते है
क्या इस को free में उसे कर सकते है – हा
क्या इस को रात में भी उसे कर सकते है – हा
क्या id बना लेने के बात कुछ दिन login नहीं करे तो id नस्ट हो जायेगा – नहीं
क्या महिना में जितना ,मन हो उतना टिकट बुक कर सकते है – नहीं , केवल 6 टिकट आप बना सकते है 1 महिना में
इसे भी पढ़े
आधार कार्ड में DOB कैसे बदले || Change Aadhar DOB online
Aadhar PVC Card – Order करने का तरीका
आप के आधार कार्ड से कितने SIM चल रहे है ?- जाने
7 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए | 7 top very usefull website
Microsoft Excel Shortcut Keys | Basic Microsoft Excel Shortcut Keys
How to Add User in WordPress Website in Hindi ( User Roles and Permissions set )
All Station short name || Railway Station code list || Station Code Index
Top 7 Best Free Online Photo Editing Website
Recover Permanently Deleted Photo Mobile/Android || 20 साल पुराना फोटो वापस लाये
Sagittarius A 1st image | Sagittarius A*कि पूरी जानकारी (BLACK HOLE SAGITTARIUS A)
Leave a Reply