तो इसका जवाब है की हां आप Quora से पैसा कमा सकते है।
Quora से पैसा कमाने के लिए आप को Quora Space में आप को अकाउंट बनाना होगा तभी आप पैसा कमा सकते है।
Quora क्या है? - ये एक इंटरनेशनल प्लेटफार्म है जहां कोई भी व्यक्ति अपना प्रश्न को पुछ सकता है और जवाब भी दे सकता है।
मैं आप को बता दू की दुनिया में जितने भी प्रश्न है लगभग सभी का जवाब मिल जायेगा आप को इस प्लेटफार्म पे
Quora से पैसा कैसे कमाया जाता है।
Quora पे जो प्रश्न पूछा जाएगा और आप जो जवाब देते है उसी हिसाब से पैसा मिलता है।
जब आप के अकाउंट में 10$ हो जाता है तो आप को आपका पैसा बैंक में भेज दिया जाता है।
पार्ट टाइम जॉब के लिए ये बहुत ही अच्छा जुगार है ओ चाहे हाउस वर्कर हो या फिर स्टूडेंट सभी के लिए ये प्लेटफार्म खुला हुवा है।
और खास बात है की ये काम आप कही से भी कर सकते है जो की बहुत ही अच्छा है पार्ट टाइम जॉब के लिए
आसान भाषा में कहा जाए तो आप को जो प्रश्न का उत्तर आता हो उसका जवाब दे सकते है । आप चाहे तो खुद से प्रश्न पूछ कर खुद ही जवाब दे सकते है l और जो व्यूज आयेगा उससे आपको कमाई होगा