इस पोस्ट में पूरा अच्छा तरीका से बताया गया है , की जोभी बालक / बालिका Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023कर लिया है | उन सब को सरकार के द्वारा कुछ राशी दी जाती है जिससे की वह आगे का पढाई कर सके उसी को ध्यान में रखते हुवे मै आप को बताउगा की यदि आप भी Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023कर चुके है तो आप किस तरीका से फॉर्म को भरा जाता है | और क्या क्या कागजात देना होगा इस फॉर्म को भरते समय आप के पास क्या क्या होना चाहिए
Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 किस किस को मिलेगा
ये राशी उन बालक / बालिका को मिलेगा जिन्होंने Bihar Board 10th Pass कर लिए है , और ओ चाहे 1st , 2nd , 3rd किये हुवे है उनको ये पैसा मिलेगा जो की काफी अच्छा है , जिनको आगे पढाई करना हो वह कर सकता / सकती है |
Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 किसको कितना पैसा मिलेगा
तो मै आप को बता दू की सभी को लगभग आठ हजार से लेकर दस हजार तक रुपया दिया जाता है जी आप अपने पढाई में यूज़ कर सकते है|
क्रम स0 | योजना का नाम | लाभुक छात्र/छात्रा की कोटि | योग्यता | प्रोत्साहन राशी |
01 | मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना | अल्पसंख्यक सामुदाय जैसे की , (मुस्लिम ,ईसाईं, सिख , बौद्ध , जैन ,पारसी) बालक / बालिका के लिए | प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता | Rs. 10,000 |
02 | मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना | समान्य एवं पिछड़ा (बी0सी0-2 / BC ΙΙ) वर्ग की बालिका | प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता | Rs. 10,000 |
03 | मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना | उच्च जाति (अल्पसंख्यक सहित) बालक को | प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वर्षी पारिवार का आय रु.1,50,000/-तक हो | Rs. 10,000 |
04 | मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना | पिछड़ा वर्ग कोटि बालक | प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वार्षिक पारिवार का आय रु. 1,50,000/- तक हो | Rs. 10,000 |
05 | मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधा वृति योजना के तहद | अनु0 जाति एवं अनु0 जनजति कोटि के बालिका/ बालक के लिए | प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता | Rs. 10,000 |
06 | ” “ | ” “ | 2 – द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता | Rs. 8,000 |
Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 में लगने वाले कागजात जो इस प्रकार है –
जितना भी नेचे कागजात दिया गया है फॉर्म भरते समय आप को ये सब अपने पास रखना होगा जिस की फॉर्म भरते समय आप को दिकत न हो |
जैसे की –
(01) ⇒ आवेदक का आधार कार्ड (Adhaar Card )
(02) ⇒ आवेदक का मैट्रिक का अंक प्रमाण पत्र ( Marksheet )
(03) ⇒ आवेदक का मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन नंबर ( Registration No. )
(04) ⇒ आवेदक का मैट्रिक का जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )
(05) ⇒ आवेदक का मैट्रिक का आय प्रमाण पत्र ( Annual Income Certifiacate )
(06) ⇒ आवेदक का बैंक अकाउंट नंबर ( Bank Passbook )
(07) ⇒ आवेदक का बैंक IFSC कोड
(08) ⇒ आवेदक का मोबाइल नंबर
(09) ⇒ आवेदक का बोनाफाइड सर्टिफिकेट
(10) ⇒ आवेदक का ईमेल आईडी
आदि
नोट – मै आप को बता दू की जो आप अकाउंट नंबर डालिए गा ओ आप के खुद के नाम पे होना चाहिए तभी जा कर पैसा आसानी से आप के खाते में आयेगे नहीं तो यदि दुसरे के खाते का नंबर आप डालते है तो आप को पैसा आने में दिकत हो सकता है , इसे आप को ध्यान में रखना चाहिए तो अच्छा रहेगा
Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 सभी महत्वपूर्ण लिंक –
Apply Online link | Click Here |
Check Name In list link | Click Here |
Check Application Status link | Click Here |
Video Link | Click Here |
Website Link | Click Here |
निष्कर्स –
आप इस तरीका को उपयोग कर के जोभी बालक / बालिका Bihar Board 10th Pass कर लिया है वह अपना पैसा ले सकता है | आप को केवल जो मै पॉइंट बताये है आप ध्यान रखते है तो आप का पैसा तुरंत आ जायेगा इस बात को आप को ध्यान रखना होगा की जब आप फॉर्म भरिये तो अपना पूरा कागजात अपने पास रखे तो फॉर्म भरने में आसानी होगी |
सवाल और जबाब
प्रश्न – इस राशी को लेने के लिए क्या खाता उसी बालक / बालिके के नाम पे होना चाहिए ?
उतर – हा
प्रश्न – क्या Bihar Board 10th Pass Scholarship फॉर्म भरने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल id जरुरी है ?
उतर – हा
प्रश्न – क्या 10 th पास स्कॉलरशिप फॉर्म को भरने के लिए बोनाफाइड सर्टिफिकेट जरूरी है?
उतर – हा
प्रश्न – बोनाफाइड सर्टिफिकेट कहा से बनाये जाते है ?
उतर – स्कूल से
प्रश्न – क्या बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनाने के लिए ऑनलाइन किया जाता है ?
उतर – फिलहाल तो नही
प्रश्न – क्या Bihar Board 10th Pass Scholarship का रासी लेने के लिए आधार सीडेड होना जरुरी है ?
उतर – जी हा ( यह बहुत जरुरी है )
प्रश्न – Bihar Board 10th Pass Scholarship फॉर्म भरने के कितने दिन बाद यूजर id और पासवर्ड आ जाता है ?
उतर – 7 से 15 दिनों के भीतर
Leave a Reply