आज कल आचरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन करना बहुत ही जरुरी हो चूका है | तो इसी को देखते हुवे इस पोस्ट में बताया गया है की आप किस तरीका से आचरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन कर सकते है , आचरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन करना काफी आसन है | यदि आप एक बार आचरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन करना अच्छा से देख लेते है तो आप आसानी से आचरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन कर सकते है | तो आइये देखते है किस तरीका से किया जाता है |
आचरण प्रमाण-पत्र क्या है |
तो मै आप को बता दे की आचरण प्रमाण पत्र एक ऐसा प्रमाण पत्र है जो की दिखता है की आप किसी गलत गतिविधियों में सामिल तो नहीं है | कहने का मतलब है की आप कोए गलत काम तो नहीं कर रहे है या कर रहे थे और अभी भी कर रहे है |
नोट – आचरण प्रमाण-पत्र को ही हम लोग चरित्र प्रमाण-पत्र कहते है आप को इसको ध्यान में रखना होगा
आचरण प्रमाण-पत्र का उपयोग |
सरकारी विभाग में नौकरी में
स्कूल/ कॉलेज में
चुनाव लड़ने में
csc या csp id लेने में
इत्यादि में
आचरण प्रमाण-पत्र बनाने मे क्या – क्या लगता है |
⇒ एक फोटो
⇒ एक मोबाइल नंबर
⇒ एक ईमेल id
⁂ इन मे से कोई एक दस्तावेज
⇒ पैन कार्ड
⇒ आधार कार्ड
⇒ पासपोर्ट
⇒ पासबुक ( फोटो सहित बैंक / डाकघर द्वारा जरी )
⇒ स्मार्ट कार्ड ( श्रम मंत्रालय योजना के अंतर गत जरी )
⇒ स्वास्त बीमार स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय योजना के अंतर गत जरी)
⇒ निर्वाचन पहचान पत्र
⇒ कोई साभी सरकारी पहचान पत्र
⇒ सरकारी पहचान पत्र
इत्यादी
जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र आवेदन करे
आचरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन करने का तरीका
सबसे पहले आप को इस वेबसाइट पे आजाना है – क्लिक हियर
लोक सेवाए की अधिकार की सेवाए में आप को गृह विभाग में आचरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन का आप्शन दिखेगा उस पे क्लिक करेगे
इस फॉर्म को अच्छा तरीका से भर लेगे जो भी आप से पूछा जा रहा है |
फॉर्म को अच्छा तरीका से भर लेने के बाद आप को नेचे एक कैप्चा कोड मिलेगा उसको भरेगे और उसके निचे आप को सम्मिट का आप्शन दिखेगा उस पे क्लिक करेगे
यहाँ पे आप को पूरा विवरण दिख जायेगा आप को पहले मिलान कर लेना है और आप को अपना पूरा विवरण सही तरीका से देख लेना है | यदि आप को गलत कही भी लगे जो आप भरे है तो एडिट में क्लिक कर के उसको अच्छा से सुधर कर लेगे |
और यदि आप को लगे की सही है तो अटैच पे क्लिक करेगे
अब आप को यहाँ पे कोइ एक दस्तावेज को अपलोड करना है |
दस्तावेज को अपलोड कर लेने के बाद आप का आचरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन हो जायेगा
इसके बाद कुछ दिनों का समय लगेगा और आप का आचरण प्रमाण-पत्र आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पे पीडीऍफ़ भेज दिया जायेगा
तो कुछ इस तरीका से आचरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जाता है |
महत्वपूर्ण लिंक
Online Apply Link | Click Here |
Download / Status Check | Click Here |
जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र | Click Here |
Video Link New | Click Here |
निष्कर्ष –
इस तरीका से आप आसानी से आचरण प्रमाण-पत्र के लिए अप्लाई कर सकते है आप को जादा कुछ नहीं करना है और आप का आचरण प्रमाण-पत्र बन जायेगा यदि इसी फॉर्म को आप किसी साइबर में जा कर भरवाते है तो आप को अच्छा खासा पैसा को पे करना पर सकता है | और यदि आप खुद से करते है तो आप को पैसा देने का कोई जरूरत ही नहीं |
सवाल जबाब
प्रश्न ⇒ आचरण प्रमाण-पत्र के लिए पैसा लगता है
उतर ►जी नहीं
प्रश्न ⇒ आचरण प्रमाण-पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र दोनों अलग होता है ?
उतर ►दोनों एक ही होता है |
प्रश्न ⇒ आचरण प्रमाण-पत्र बनाते समय क्या otp देना होता है ?
उतर ►नहीं
Leave a Reply