इस पोस्ट में बताया गया है , की आप किस तरीका से पता लगा सकते है की Aadhar Se Kaun Sa Number Link Hai इसे आप खुद से पता लगा सकते है | ये जरुरी भी जानना है , की Aadhar Se Kaun Sa Number Link Hai तो आइये हमलोग देखते है की किस तरीका से जाना जाता है की Aadhar Se Kaun Sa Number Link Hai जो निचे दिखाया गया है |
पहले आधार के ऑफिसियल वेबसाइट पे ये पता करने के लिए दिया गया था लेकिन अब उस सर्विस को हटा दिया गया है लेकिन हम आप को एक ऐसा उपाए बताने वाला हु की आप उसके सहायता से आसानी से पता लगा सकते है की आप के आधार से कौन सा नंबर लिंक है |
आधार से नंबर लिंक है की नहीं क्यों जानना चाहिए ?
यदि आप के पास आधार है और आप को पता नहीं है की आप के आधार से नंबर लिंक है की नहीं , ऐसा होता है की किसी घर में जादा नंबर होने के कारन यह पता नहीं चल पता है की कौन सा नंबर लिंक है |
तो ये बहुत ही अधिक पेचीदा मामला हो जाता है की आखिर कार कैसे पता करे की अपने आधार से कौन सा नंबर लिंक है | ये जान लेना की अपने आधार से कौन सा नंबर लिंक है ये बात यदि नहीं पता चलता है तो आप को बहुत दिकत होने वाली है , क्योकि आज कल आप को तो पता ही होगा की यदि आप का मोबाइल नंबर आधार से लिंक है तो आप आपना पूरा काम खुद से ही कर सकते है |
Aadhar Se Kaun Sa Number Link Hai पता करने का तरीका
इसका दो तरीका है पता करने का एक है की आप के पास जितना भी मोबाइल नंबर है जो चालू हो या बंद हो आप को बरी बरी से आधार नंबर और मोबाइल नंबर डाल कर चेक करना होगा तभी आप को पता चलेगे की कौन सा नंबर लिंक है आप के आधार से मोबाइल नंबर |
जो दूसरा तरीका है वह बहुत ही आसन है यहाँ पे आप को जादा कुछ नहीं करना है केवल आप को आधार नंबर डालना है तो आप को पता चल जायेगा की कौन सा नंबर लिंक है | भले ही आप को पूरा नंबर नहीं मालूम होगा लेकिन अंतिम का जो नंबर होगा वह पता चल जायेगा
उससे आप को अंदाजा लग जायेगा की आप का कौन सा नंबर लिंक है और नहीं होगा तो भी आप को पता चल जायेगा और ये खास बात है की ये सरकारी वेबसाइट है तो डरने का कोइ बात नहीं है |
Aadhar Number Link चेक
⇒सबसे पहले आप को इस वेबसाइट पे आ जाना है क्लिक हियर
⇒यहाँ पे पहले आप को आधार के आप्शन को चुनना है
⇒फिर Scheme में PMJAY को सलेक्ट कर लेना है
⇒फिर अपने स्टेट को चुनेगे
⇒उसके बाद अपना Aadhaar Number / Virtual ID को यहाँ पर डालेगे
⇒उसके बाद उस बॉक्स को टिक करेगे
⇒generate otp के आप्शन पे क्लिक करेगे
नोट – otp आने के बाद डालने का कोइ जरुरी नहीं है |
⇒उसके बाद आप को अपना नंबर दिख जायेगा जो नंबर लिंक किया गया होगा ये तरीका काफी सरल है इसे कोइ भी इस तरीका से पता लगा सकता है |
इतना करने के बाद आप के सामने दिख जायेगा की आप का कौन सा नंबर लिंक है जो भी नंबर लिंक होगा उसका अंतिम का चार अंक दिख जायेगा जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की आप का कौन सा मोबाइल नंबर आप के आधार नंबर से लिंक है | ये तरीका काफी सही है और सरल भी है |
महत्वपूर्ण लिंक –
Aadhar Se Kaun Sa Number Link Hai Pata Karne Ka Link | Click Here |
Official Website Link | Click Here |
Youtube Channel Link | Click Here |
इसे भी पढ़े –
Top 20+ Best Ai Tools List – Ai tools list in hindi
भारत में सबसे अच्छा मोबाइल फोने कौन – कौन सा है ?
निष्कर्स –
इस तरीका से आप लोग पता लगा सकते है की आप का आधार से कौन सा नंबर लिंक है इसमें जादा कुछ नहीं करना है और आप खुद से भी ये काम कर सकते है , इसके लिए आप के पास मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए और आप के पास केवल आधार नंबर होना चाहिए तो आप पता लगा सकते है | मै आशा करता हु की ये जानकारी आप सभी को बहुत ही अच्छा लगा हो यदि आप को ये जानकारी अच्छा लगा हो तो इसे आप अपने दोस्त के पास भी शेरे जरुर करे |
Leave a Reply