Aayushman Card Hospital List || आयुष्मान कार्ड के द्वारा कौन-कौन से अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं।- आप सभी को पता होगा कि आयुष्मान कार्ड के जरिए 5 लाख तक का इलाज फ्री में करा सकते हैं तो कौन-कौन सा हॉस्पिटल में आप आयुष्मान कार्ड के जरिए अपना इलाज करवा सकते हैं उसका लिस्ट जारी कर दिया गया है|
जिन -जिन हॉस्पिटल का लिस्ट जारी किया गया है उसमें से आप किसी में भी जाकर आप फ्री में अपना इलाज करवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड के जरिए यदि आपका आयुष्मान कार्ड बना हुआ तो आप आसानी से कुछ प्रक्रिया को कर के अपना रोग का इलाज करवा सकते हैं|
Aayushman Card Hospital List
मैं आपको बता दूं आयुष्मान कार्ड का जो लिस्ट जारी किया गया है वह लगभग 1553 पेज का है| इस लिस्ट में भारत के लगभग बहुत सारे हॉस्पिटल का नाम दिया गया हैआप चाहे तो इस लिस्ट को पहले देख ले और जहां पर भी आपको इलाज करवाना हो उसका नाम इस लिस्ट से सर्च कर ले और वहां से आप उनका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दोनों निकाल सकते हैंऔर जिस रोग का डॉक्टर है , या हॉस्पिटल है वह सारा चीज इसमें मेंशन किया गया है यहां से आप जांच पड़ताल कर सकते हैं और सीधे जाकर अपने रोग का इलाज करवा सकते हैं|
Aayushman Card Hospital List में क्या-क्या सामिल है?
तो मै आप को बता दू की आखिर कार आयुष्मान कार्ड के लिस्ट में क्या क्या सामिल है _
जैसे की _
State
District
Hospital Name
Nodal Person Contact No
Nodal Person Email ID
Empanled Specialities
ये सभी जानकारी इस में सामिल है| इतनी जानकारी आपको इस लिस्ट में मिल जाएगी जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं जो भी आपके पास समस्या हो वह आप सही करा सकते हैं घर बैठे ही और उसके बाद आप हॉस्पिटल में जा कर इलाज करवा सकते हैं|
इसे भी पढ़े –
साइबर कैफे खोलने में कितना पैसा लगता है, आइये समझते है|
नया राशन कार्ड बनाने/शन कार्ड में नाम जोरने में क्या-क्या लगता है? जाने
महत्वपूर्ण लिंक
Aayushman Card Hospital List Download Click Here
WhatsApp Group Link Click Here
Leave a Reply