Axis बैंक ATM पिन जनरेट करने का तरीका – Axis Bank ATM Pin Generate:-Axis बैंकका एटीएम /ATM का पिन जनरेट करना काफी ज्यादा आसान है जब भी बैंक से एटीएम/ATM आती है तो उस में Pin नहीं रहता है उसको खुद से जनरेट/Generate करना पड़ता है मतलब खुद से सेट करना पड़ता है| Axis बैंक का एटीएम /ATM का पिन जनरेट करने में जादा समय नहीं लगता है| Axis बैंक ATM पिन जनरेट करने का तरीका कुछ इस तरह से है|
आप सभी को मालूम होगा कि बिना Axis बैंक ATM के पिन जनरेट किए हुए आप इसको कहीं पर भी उपयोग नहीं कर सकते एक बार आप Axis बैंक ATM का पिन जनरेट कर लेते हैं, तो उसके बाद आप कहीं पर भी आप इसको उपयोग कर सकते हैं इंडिया में आप चाहे कहीं पर भी हो यदि रुपए कार्ड का एटीएम है तो आप इंडिया भर में कहीं पर भी आप उपयोग कर सकते हैं| एक बार यदि आप इसका पिन जनरेट कर लेते हैं तो
Axis बैंक ATM पिन जनरेट करने में क्या क्या लगता है|
एक्सिस बैंक का एटीएम का पिन जनरेट करने के लिए आपके पास एक्सिस बैंक का एटीएम होना चाहिए साथ ही साथ जो नंबर एटीएम से लिंक होगा वह नंबर क्यों की पिन बनाते वक्त आप को otp डालना होगा , यदि खाता नंबर नहीं भी होगा तो चलेगा|
मोबाइल नंबर जो लिंक हो खाते से ये सबसे जरुरी है, तभी आप पिन बना सकते है|
एक्सिस बैंक का एटीएम का पिन कहा बनता है|
एक आप इसके ब्रांच में जाकर बनवा सकते हैं|
दूसरा मोबाइल ऐप के जरिए भी आप इसको बना सकते हैं|
तीसरा एक्सिस बैंक के किसी भी एटीएम में जाकर भी आप खुद से बना सकते हैं|
इसे भी पढ़े –
एक्सिस बैंक का एटीएम का पिन बनाने का तरीका
एटीएम के जरिये
सबसे पहले नजदीकी किसी एक्सिस बैंक के एटीएम में चले जाना है | और उसके बाद एटीएम को सही सही एटीएम में दाल देगे
भीर अपना भाषा चुन लेगे
यहाँ पर Set New Pin को चुनना है|
अब आप को अपना मोबाइल नंबर यहाँ दाल देना है सही सही उसके बाद Yes पे क्लिक कर देगे
फिर यहां पर अपना डेट ऑफ बर्थ (DOB) डालेंगे और डेट ऑफ बर्थ कुछ इस तरीका से डालेंगे उसमें स्पेशल कैरेक्टर को नहीं डालना है|
फिर Yes पे क्लिक कर देगे
जैसे की –
DOB:- 01/02/1999 = 01021999
DOB:- 11/12/2000 = 11122000
DOB:- 11/03/2009 = 11032009
जो भी आप को पिन रखना हो आप यहाँ पर डालेगे और दोबारा भी उसी पिन को डालेगे जो आप पहले डाले हुवे थे |
अब आप का पिन सेट हो चूका है अब आप इससे पैसा निकाल सकते है|
एक बार जब आप एटीएम से पिन जा कर बना लेते है तो आप इससे इंडिया में कही भी जा कर पैसा को निकाल और चेक भी कर सकते है|
नोट – किसी किसी केस में ऐसा होता है की जब आप पिन को सेट करते है तो वह 24 घंटे के लिए ही होता है | तो आप को इसके भीतर ही फिर से पिन को सेट कर लेना है| ये उसी समय पता चल जायेगा जब आपके पास जो otp आया होगा वही पे लिखा आप को मिल जायेगा
ध्यान देने योग्य
इस बात को आप को खास ध्यान देना है
अपना एटीएम का पिन किसी के साथ साझा नहीं करना है
एटीएम का cvv किसी को नहीं बताना है
एटीएम पे जो बरा नंबर होता है उसे भी कही साझा नहीं करना है|
नोट – बैंक कभी भी आप से एटीएम नंबर otp cvv और एटीएम पिन नहीं पूछता है | यदि आप से कोई पूछ रहा है तो आप को बिलकुल नहीं बताना है |
महत्वपूर्ण लिंक
Official Website | Click Here |
Whatapp group | Click Here |
निष्कर्ष :- बिना एटीएम का पिन बनाए हुए आप इसको कहीं पर भी उपयोग नहीं कर सकते हैं इस चीज को आपको खास ध्यान रखना हैऔर एटीएम का पिन खुद से ही बनाना है या आप मोबाइल एप्लीकेशन के जारी बना सकते हैं| यदि आपको खुद से एटीएम पिन बनाना नहीं आता है तो सीधा बैंक जाएंगे और वहां जाकर बनवा लेंगे किसी दूसरे से पी नहीं बनवायेगे|
Leave a Reply