Bajaj Finance Card or Bajaj Finserv Insta EMI Network Card कैसे बनाये? ( Bajaj Insta EMI Card ) – ये कहने में थोड़ा सा भी सक नहीं है की हमलोग ऑनलाइन काफी ज्यादा शॉपिंग करते है| तो इस सभी में सहायता के लिए बजाज फाइनेंस कार्ड या बजाज फिनसर्व इंस्टा EMI नेटवर्क कार्ड को बनवा लेना चाहिए| इसमें No cost EMI की सुविधा भी मिलती है। यानि प्रोडक्ट जितने अमाउंट/पैसा का है उतना ही आप को अमाउंट देना है कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता।
इसे आप ऐसे समझे की यदि आप को कोइ प्रोडक्ट्स खरीदना है और आप के पास पैसा नहीं है| और उस प्रोडक्ट का प्राइस 25000 है और यदि आप के पास Bajaj Finance Card or Bajaj Finserv Insta EMI Network Card है तो आप इसके जरिये खरीद सकते है| और खास बात है की आप को कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना परेगा
Bajaj Finance Card or Bajaj Finserv Insta EMI Network Card किसको लेना चाहिए और क्यों?
Bajaj Insta EMI Card उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो बिना ब्याज EMI पर बड़ी खरीदारी करना चाहते हैं। यह कार्ड खासकर उन लोगो के लिए फायदेमंद होगा Bajaj Finserv Insta EMI Card में 3 लाख रूपये तक की लिमिट मिलती है| मतलब आप इतना तक का समान आप खरीद सकते है|
ऐसे तो यह सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है जितना अच्छा आपका सिबिल स्कोर होगा उतना ज्यादा का आपको लिमिट दिया जाएगा सामान खरीदने के लिए| इन का लगभग 60,000+ शहरों में 1.5 लाख EMI नेटवर्क पार्टनर स्टोर्स है जहा से आप अपने मन पसंदीदा समान खरीद सकते है|
Bajaj Insta EMI Card के फायदे?
इसका कई सारे फायदे है जो की इस प्रकार है निचे देख कर आप समझ सकते है _
⇒ इनका 100% पेपरलेस प्रक्रिया है|
⇒ इनको अप्लाई करने में डॉक्यूमेंट बहुत कम लगता है आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए आसानी से अप्लाई किया जा सकता है|
⇒ अधिकतर खरीदारी के लिए पहले से कोई एडवांस पैसा की आवश्यकता नहीं होती।
⇒ लगभग 60,000+ पार्टनर स्टोर्स के साथ यह कार्ड मान्य है।
⇒ इस कार्ड के जरिये समय-समय पर विशेष ऑफर्स, कैशबैक, और छूट का लाभ मिलता है।
⇒ यह कार्ड 100% डिजिटल है इससे आप कहीं भी और कभी भी सामान खरीद सकते हैं|
⇒ कार्ड पर आप को अच्छी क्रेडिट लिमिट मिलती है, जो अधिक खर्च की जरूरतों को भी पूरा करने में सहायक है।
नोट- Bajaj Insta EMI Card लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 60 साल होनी चाहिए।
Bajaj Insta EMI Card बनाने का तरीका
⇒ सबसे पहले आप को इस वेबसाइट पे चले जाना है| Click Here
⇒ फिर अपना मोबाइल नंबर डालेंगेऔर ओटीपी डाल कर आगे बढ़ेंगे
⇒ फिर जो भी डिटेल्स पूछा जा रहा है उसको अच्छा से भर लेंगे और एक बार अच्छा से मिलान कर लेंगे
⇒ कार्ड बनाने के लिए E-kyc के लिए आगे बढ़ेगे
⇒ अपना आधार नंबर और फिर otp दर्ज करें।
⇒ Digilocker के द्वारा लॉग इन करेगे
⇒ KYC डिटेल्स सामने आ जाएगी जैसे फोटो, जन्मतिथि और पता इत्यादि ।
⇒ इसके बाद कार्ड इशू करने के लिए फीस जमा करे 599 रूपये। ( ये एक बार ही देना होता है| )
⇒ इसके बाद आप का कार्ड इशू हो जायेगा
⇒ Insta EMI Card को activate करने के लिए e-mandate सेट करना होगा।
⇒ e-mandate डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से सेट हो जायेगा।
⇒ e-mandate सेट करते ही insta emi card activate हो जायेगा।
Bajaj Insta EMI Card , e-mandate क्या है|
e-Mandate एक डिजिटल अनुमति है, जिससे आप अपने बैंक खाते को किसी विशेष वित्तीय सेवा के साथ जोड़ सकते हैं, ताकि आपके खाते से स्वचालित रूप से मासिक भुगतान कट सके। Bajaj Insta EMI Card को एक्टिवेट करने के लिए e-Mandate सेट करना जरूरी होता है, ताकि EMI किस्तें समय पर अपने-आप आपके बैंक खाते से कटती रहें।
इसे भी पढ़े –
नया राशन कार्ड बनाने/शन कार्ड में नाम जोरने में क्या-क्या लगता है? जाने
साइबर कैफे खोलने में कितना पैसा लगता है, आइये समझते है|
फ्री ai इमेज Prompt – ai से इमेज अब ऐसे बनवाए ओभी फ्री में
WhatsApp Group Link- Click Here
निष्कर्ष
यदि Bajaj Insta EMI Card बना लेते है तो काफी सही रहेगा| इससे आप कभी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई सा भी प्रोडक्ट खरीद सकते है| केवल एक बार पैसा को देना होता है | कार्ड एक्टिवेट के समय और यदि आप साल में एक बार भी कोई सामान नहीं खरीदते है तो आप को 117 रुपया चार्ज देना होता है| यदि साल के भीतर एक बार भी इस्तेमाल कर लेते है तो आप को चार्ज नहीं देना पड़ेगा
Leave a Reply