इस पोस्ट में बताया गया है Domains Renew Process के बारे में , यदि आप के पास एक वेबसाइट है और उसका डोमेन का तिथि समाप्त हो चूका है तो इस पोस्ट के जरिये आप खुद से अपने डोमेन को रेनेव कर सकते है | तो आइये देखते है की किस तरह से किया जाता है | ( Domains Renew Process )
Domains क्या है ?
तो आप लोगो को तो पता ही होगा की डोमेन एक नाम होता है जिसे हम लोग इन्टरनेट पे सर्च कर सकते है और इतने के भीर में भी आप सही जगह पहुच सकते है | दुसरे भाषा में बोला जाये तो डोमेन एक नाम होता है जिसे हमलोग कुछ पैसे लगा कर खरीदते है और उस नाम को एक ब्रांड बनाने का काम करते है और अपने स्किल को उसी नाम पे अपलोड करते है |
Domains Renew क्यों करना परता है ?
जब हम लोग किसी वेबसाइट को बनाना चाहते है तो सबसे पहले हमलोगों को एक डोमेन को खरीदते है तो वह डोमेन एक साल तक ही उसे कर सकते है उसके बाद आप को रेनेव करना परता है | यदि आप रेनेव नहीं कर ते है तो आप का वेबसाइट काम नहीं करेगा या फिर बोल सकते है वह वेबसाइट खुले गा नहीं |
Domains Renew में कितना पैसा लगता है ?
तो मै आप को बता दू की ये कोइ फिक्स नहीं होता सभी के लिए अलग -अलग होता है , ये उस पे निर्भर करता है की आप कहा से डोमेन को ख़रीदे है अभी दुनिया में बहुत सरे कंपनी है जो डोमेन को देती है जैसे की –
- Hostinger
- GoDaddy
- Namecheap
- Bluehost
- HostGator
- Google Domains
- Domain.com
- Hover
- 1&1 IONOS
- Name.com
- Network Solutions
आप इन सभी मेसे किसी भी कंपनी को उसे कर सकते है |
Domains Renew Process / डोमेन रेनेव करने का तरीका
सबसे पहले आप को अपने डोमेन में लॉग इन कर लेना है , उसके बाद डोमेन को चुनना है कहने का मतलब डोमेन पे क्लिक करेगे
उसके बाद ये पेज खुल का आएगा और यहाँ आप को साफ – साफ दिख जायेगा उसके बाद आप को रेनेव पे क्लिक करंना होगा
आप यदि चाहे तो ऑटो रेनेव को चेक कर सकते है इससे होगा की डोमेन का अवधि समाप्त होते ही आप के अकाउंट से पैसा कट जायेगा |
अब ये पेज खुल कर आएगा यहाँ पे अपने प्लान को चुनेगे अपने मोताबिक अपने प्लान को चुन लेगे उसके बाद choose पेमेंट मेथड पे क्लिक करेगे |
इसे भी पढ़े –
Pan Card Link with Aadhar – पैन आधार से कैसे लिंक करे
Top 20+ Best Ai Tools List – Ai tools list in hindi
अब आप को यहाँ पे अपने पेमेंट मेथड को चुनेगे और पेमेंट कर देगे यहाँ पे भुत सरे पेमेंट का आप्शन दिया गया है आप किसी एक के जरिये पेमेंट कर सकते है |
और एक बात मै आप को बता दुकी यहाँ पे आप को टेक्स जो लगेगा वह भी दिख जायेगा और ये टेक्स आप को अलग से देना होगा
जैसे ही आप अपने पेमेंट को पूरा करियेगा आप का डोमेन एक्टिव हो जायेगा
डोमेन एक्टिव हो जाने के बाद क्या करे ?
तो मै आप को बता दू की जब आप अपने डोमेन एक्टिव हो जाये तो उसके बाद आप अपने browser का clear cache कर दे यदि आप क्लियर cache नहीं करते है तो दिकत तो जादा होता नहीं है | लेकिन कभी कभी आप अपने वेबसाइट को यदि गूगल में सर्च करते है तो वह दीखता नहीं है तो हम लोग घबरा जाते है आखिर कार अपना वेबसाइट खुल क्यों नहीं रहा है |
इसी लिए आप को क्लियर cache कर ले जिससे की आप का वेबसाइट अच्छा से खुल पाए और आप को जादा परेशानी नहीं हो |
नोट – जब आप अपने डोमेन को रेनेव करते है उसके तुरंत बाद आप का डोमेन एक्टिव नहीं टोगा आप को कुछ समय देना होगा तभी आप का वेबसाइट खुलेगा आप को परेसान नहीं होना है , थोरा धीरज रखे सब थोरा समय पे ठीक हो जायेगा | ये बात आप को ध्यान रखना होगा
तो मै आशा करता हु की आप को ये सारी आप को समझ आया होगा यदि आप विडियो के द्वारा करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे
इसे भी पढ़े –
7 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए | 7 top very usefull website
Microsoft Excel Shortcut Keys | Basic Microsoft Excel Shortcut Keys
How to Add User in WordPress Website in Hindi ( User Roles and Permissions set )
All Station short name || Railway Station code list || Station Code Index
Top 7 Best Free Online Photo Editing Website
Leave a Reply