इस पोस्ट में जानेगे Sagittarius A के बारे में और साथ ही साथ Sagittarius A का पहला image भी देखेगे
हम जानते है की हमारा आकाश (SPACE)अनन्त है |और इस में काफी सारे ऐसे वस्तु है जिसे आज भी हमारे वैज्ञानिक नही जानते है और रोज नया कुछ जानने की कोशिश करते है और जानते भी हैं|आज जिस विषय के बारे में बात करने वाले हैं वह है ब्लैक होल (BLACK HOLE-कृष्ण विवर)
BLACK HOLE(कृष्ण विवर)
ब्लैक होल नाम से यह खाली स्थान (HOLE) लगता है |पर ऐसा नही है यह काफी घनत्व वाला वस्तु है |हम मान सकते है की यह काफी घनत्व(DENSE) का एक तारा है |
यह इतने ज्यादा घनात्व के और इतने ज्यदा भारी होते है की इनका गुरुत्वाकर्षण बल भी सबसे ज्यादा होता है |इसीलिए अगर कोई वस्तु इससे टकराए तो वह वापस नही आ सकता है और वह उसी के अन्दर समां जाता है |
रौशनी (LIGHT) भी इससे टकराकर वापस नही आता है |इसी कारण वहा अँधेरा रहता है और हम उसे BLACK HOLE या BLACK BODY कहते हैं |
जैसा की हम जानते है की हमारा पृथ्वी SOLAR SYSTEM का एक ग्रह है और जो SOLAR SYSTEM है वह एक गैलेक्सी का हिस्सा है जिसका नाम MILKYWAY GALAXY है|और इसी के बिचोबिच यानि सेंटर मैं एक ब्लैक होल है जिसका नाम SAGGITTARIUS A * है|
SAGGITTARIUS A * के बारे में बात करे तो यह हमारे गैलेक्सी के सेंटर में मौजूद है जो लगभग हमारे गैलेक्सी में मौजूद सभी तारो ,ग्रहों से काफी बड़ा है |इसी लिए इसका द्रव्यमान काफी ज्यादा है |इसके कारन इसका ग्रुत्वाकर्सन बल भी सभे ज्यादा है |
Saggittarius A blackhole का दुरी हमारी पृथ्वी से 27000 light year है |और इसका द्रव्यमान (mass ) सूर्य से चालीस लाख (4000000) गुना ज्यदा है |और इसका RADIUS 22 मिलियन KM है |
और इसका खोज HARRY CLIVE MINNETT,ROBERT BROWN ,BRUCE BALICK ,ने FEB 1974 में किया \
और इसका पहला फोटो MAY 2022 में लिया गया है |
Leave a Reply