गैस सिलेंडर के आग से सुरक्षा एवं बचाव के कुछ उपाय

गैस सिलेंडर लेते समय पूरा अच्छा तरीका से पानी से जाच ले की बुलबुला दे रहा है या नहीं

किचन में गैस सिलेंडर हमेशा खारा रखें गिरा कर रहे हैं|

गैस सिलेंडर के रेगुलेटर का पाइप समय-समय पर साफ करते रहे एवं समय-समय पर उसको बदलते रहे

किचन में यदि गैस की गांध आ रही हो तो इलेक्ट्रिक स्विच इत्यादि को कभी छेड़छाड़ ना करें

अपने किचन में एक बाल्टी पानी हमेशा भरकर रखें जरूरत पड़ने पर उसको यूज करने में आसानी होगी

अपने किचन में एक बाल्टी पानी हमेशा भरकर रखें जरूरत पड़ने पर उसको यूज करने में आसानी होगी

 किचन में एक सूती कपड़ा हमेशा भीगा कर रखें यदि आग लग जाए तो उसे बुझाने में मदद मिलेगी

जलते हुए चूल्हे को पहले रेगुलेटर से बंद करें उसके बाद चूल्हा को बंद करें

चूल्हे पर उबलते चाय दूध इत्यादि को छोड़कर किचन से बाहर ना निकले इस चीज का विशेष ध्यान रखें

यदि आप इन सबको ध्यान रखते हैं जो सिलेंडर में आग लगने की संभावना कम हो जाती है|

टॉप ai टूल लिस्ट