स्टूडेंट के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी जाने क्या है?

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप आवेदन तिथि को बढया गया

पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30/09/2023 था

लेकिन अब उसको बढ़ा कर 31/12/2023 कर दिया गया है|

कौन कौन कर सकता है, जो व्यक्ति दसवीं पास है और आगे की पढ़ाई जैसे- 12th,BA,B.Sc,ITI,Diploma इत्यादि कर रहा हो |

आवेदन के समय क्या क्या लगता है ?

जैसे की - चालू मोबाइल नंबर और एक एक्टिव ईमेल id दोनों पे otp आएगा

उसी के साथ साथ जाती ,आये ,निवाश ,खाता ,आधार कार्ड इत्यादि 

आप को इसके लिए बोनाफाइड सर्टिफिकेट स्कूल/कालेज से बनवाना होगा

फॉर्म दो चरण में भरा जायेगा ( 1 ) रजिस्ट्रेशन होगा ( 2 ) फाइनल

रजिस्ट्रेशन के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी है पासवर्ड आएगा

फिर फाइनल प्रक्रिया किया जाएगा तो आप का काम हो जाये-गा 

आप इसको किसी भी नजदीकी साइबर में जाकर भरवा सकते हैं|

इस पोस्ट को अपने दोस्त के पास जरुर भेजे जिससे की उनको भी फायदा मिल सके