Apaar id Card स्टूडेंट के लिए एक वरदान से कम नहीं है |
Apaar id Card क्या है ? और कैसे बनेगा आइये देखते है |
Apaar id Card यह सरकार के द्वारा चलाया गया एक बहुत ही अच्छा योजना है जो कि आगे चलकर बहुत से कामों में मदद करेगा |
बेसिकली Apaar id Card आधार कार्ड के जैसा ही होता है , जैसे कि आधार कार्ड में एक यूनिक नंबर होता है, उसी तरीका से Apaar id Card में भी एक यूनिक आईडी आपको मिलेगा
Apaar id Card जो स्टूडेंट पहली क्लास में हो या PHD का पढ़ाई कर रहा हो या कर रही हो सभी का बनेगा वह लड़का हो या लड़की
आप जितना भी पढ़ाई से रिलेटेड डिग्री लिए हुए होंगे या किसी खेलकूद में भीआप अच्छा परफॉर्मेंस किए हुए होंगे सारा जानकारी Apaar id Card में शामिल रहेगा
Apaar id Card में क्या क्या सामिल रहेगा - रजिस्ट्रेशन, मार्कशीट एडमिट ,कार्ड प्रोविजनल ,डमी एडमिट कार्ड माइग्रेशन इत्यादि
Apaar id Card जब मन हो तब आप बनवा सकते हैंऔर यदि आपको लगे कि आपका डाटा लीक हो रहा है तो उसको रद भी कर सकते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है|
यह Apaar id Card बनवाने से पहले आपके गर्जियन से पहले इजाजत लिया जाएगा तभी जाकर आपका यह कार्ड बनाया जाएगा
यह कार्ड अभी ऑनलाइन नहीं बन रहा है| इस कार्ड को आप अपने स्कूल के माध्यम से बनवा सकते हैं|
अधिक जानकारी के लिए गूगल पे सर्च करे Www.Proshai.Com