यदि आप एक स्टूडेंट है और आप चाहते है की पढाई के साथ साथ Part time job भी करे तो ये पोस्ट आप के लिए है | आप 4 घंटे काम कर के आपने पढाई का खर्च निकल सकते है , इससे ये फायदा होगा की आप को पढाई करने में जादा दिकत नहीं होगा और आप अपने कमाई से ही आप पढ़ सकते है | और सबसे बरी बात की आप को amazon के साथ काम करने का मोका मिलेगा , जो की एक बहुत बरी कम्पनी है | ( Part time job )
अमेजॉन/amazon दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है जहां हर कोई चाहता है काम करने के लिए | मैं आपको बता दूं अमेजॉन कंपनी में काम करने के लिए हर रोज बहुत सरे फॉर्म भरा जाता है और उस में कुछ ही को काम मिलता है | और यदि आप को काम मिल जाये तो ये बहुत ही अछि बात है | तो चलिए देखते है इस में कैसे काम मिलेगा और क्या क्या आप के पास होनी चाहिए
Part time job के लिए कौन काम मिलेगा –
यहाँ पे हम लोगो को डिलिवरी बॉय का काम करना होगा | मैं आपको बता दूं कि अमेजॉन में काम करने के लिए हर कोई चाहता है लेकिन जहां डिलीवरी ब्वॉय का बात आती है वहां कहीं ना कहीं लोग संकोच करते हैं कि किया जाये या नही | यदि आपका सपना है कुछ बरा करना और आपके पास पैसा नहीं है तो यही स्ट्रगलिंग फेस होता है जिससे कि आपको गुजारना पड़ता है तभी जाकर आप बाद में कुछ बड़ा काम कर सकते हैं|
कितना प्रोडक्ट डिलीवर करना होता है –
आप को लगभग 100 से 150 प्रोडक्ट को डिलीवर करना होता है | तो आप को कही ना कही लग रहा होगा की ये तो पूरा दिन का काम होता है | लेकिन ऐसा बात नहीं है | मैं कई डिलीवरी बॉय से बात किया हूं जो बताते हैं कि सौ से डेढ़ सौ प्रोडक्ट को डिलीवर करने में हम लोगों को 4 घंटा के आसपास लगता है और इतना में ही हम लोग इतना पैकेट को डिलीवर कर लेते हैं खास करके दिल्ली के लोग |
कितने किलोमीटर के अंदर दायरे में डिलीवरी करना होता है-
तो मैं आपको बता दूं कि डिलीवरी करने के लिए आपको 10 से 15 किलोमीटर की रेंज में जितना भी प्रोडक्ट होता है वह आप को दिया जाता है| कुल मिला के आप को 10 से 15 किलोमीटर ही जाना होता है | इतना रेंज जादा नहीं होता है |
डिलिवरी बॉय बनाने के लिए क्या – क्या आप के पास होना चाहिए –
आपके पास एक खुद का बाइक होना चाहिए और उस बाइक का इंश्योरेंस भी होना चाहिए और बाकी कागजात भी आपके पास होना चाहिए मतलब कुल मिलाकर आपके पास जो बाइक होगी उसका पूरा डॉक्यूमेंट/कागजात आपके पास होना चाहिए और सभी कागजात/डॉक्यूमेंट सही होना चाहिए और एक्सपायर भी नहीं होना चाहिए कोई सा भी डॉक्यूमेंट/कागजात
इसके अलावा आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए | और जो भी आप एजुकेशन/पढाई ले रहे हैं या ले चुके हैं उसका सर्टिफिकेट भी अपने पास होना चाहिए जैसे कि 10th , 12th ,ग्रेजुएशन … इत्यादि
अप्लाई करने का तरीका –
पार्ट टाइम डिलीवरी बॉय जॉब के लिए अमेजॉन के इस वेबसाइट पर आवेदन करना होगा https://logistics.amazon.in/applynow इसके अलावे amazon के सेंटर पे भी जा कर नौकरी ले सकते है |
काम परमानेंट होता है? ( Part time job )
ये काम परमानेंट नहीं होता है आप को जब तक काम करना है तब तक कर सकते है और यदि आप को मन करे तो छोर भी सकते है | ये आप के ऊपर निर्भर करता है | एक बात और यदि आप अपने काम को सही से नहीं करते है तो आप को काम से निकाला भी जा सकता है |
अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय का क्या फिक्स सैलरी होता है?
आप को हर महीने 12 से 15 हजार का महिना मिलेगा लेकिन डेलिवरी बॉय के मुताबिक यदि रोज का 100 प्रोडक्ट को डिलीवर किया जाये तो महीने का 50 हजार तक कामा सकता है | क्योकि एक सामान को डिलीवर करते है तो आप को 10 से 15 रुपया मिलाता है | एक बात और आप को पेट्रोल का खर्च खुद से ही देना होगा | ये सभी खर्च निकाल के अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |
इसे भी पढ़े
- आधार कार्ड में DOB कैसे बदले || Change Aadhar DOB online
- Aadhar PVC Card – Order करने का तरीका
- आप के आधार कार्ड से कितने SIM चल रहे है ?- जाने
- 7 कमाल की वेबसाइट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए | 7 top very usefull website
- Microsoft Excel Shortcut Keys | Basic Microsoft Excel Shortcut Keys
- How to Add User in WordPress Website in Hindi ( User Roles and Permissions set )
- All Station short name || Railway Station code list || Station Code Index
- Top 7 Best Free Online Photo Editing Website
- Recover Permanently Deleted Photo Mobile/Android || 20 साल पुराना फोटो वापस लाये
- Sagittarius A 1st image | Sagittarius A*कि पूरी जानकारी (BLACK HOLE SAGITTARIUS A)
Leave a Reply